अपर एसपी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यों की दी गयी विस्तृत जानकारी

स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के सम्बन्ध में पुलिस लाइन में आयोजित हुई कार्यशाला

 महोबा.पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आहूत की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न कालेज से चयनित छात्र, छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली, कार्यप्रणाली एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। इस दौरान कालेज के छात्र, छात्राओं द्वारा पुलिस के कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के पूछे गये, अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा प्रश्नों के सम्बन्ध में समुचित प्रत्युत्तर दिया गया l उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे वीरभूमि डिग्री कॉलेज के चयनित छात्र, छात्राओं को थाना कोतवाली नगर, कबरई, महिला थाना, राजकीय डिग्री कालेज चरखारी के चयनित छात्र, छात्राओं को थाना चरखारी एवं श्री किशोर गोस्वामी डिग्री कॉलेज कुलपहाड़ के चयनित छात्र, छात्राओं को थाना कुलपहाड़ आवंटित किया गया है। इस कार्यक्रम की समीक्षा भारत सरकार के स्तर से की जा रही है, यह एक ऐसा अवसर है जहां पुलिस के कार्यों को युवा वर्ग द्वारा निकटता से देखा व समझा जायेगा, जिससे उन्हे प्रायोगिक ज्ञान का उत्तम अवसर मिलेगा, यह छात्र भविष्य में पुलिस ब्राण्ड एम्बेस्डर भी बनेंगे। इस दौरान एनएसएस नोडल अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय तथा जनपद के थानों के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सहित वीरभूमि डिग्री कॉलेज, राजकीय डिग्री कालेज चरखारी एवं श्री किशोर गोस्वामी डिग्री कॉलेज कुलपहाड़ के छात्र, छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours