अपर एसपी द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए दिलायी गयी शपथ

महोबा l सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात माह नवंबर के तहत यातायात जागरूकता हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सत्यम की अध्यक्षता में तथा शिवपाल सिंह, प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम की उपस्थिति में मुख्यालय स्थित साई इण्टर कालेज में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के बीच सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें, बताया कि हमारा देश सबसे अधिक आबादी वाला देश है जहां पूरे दिन सभी सड़कें व्यस्त रहती हैं और ऐसे में समझदारी है कि ज्यादा तेज गति में वाहन न चलायें अपनी दिशा में वाहन चलायें ओवरटेक बहुत सोच- समझकर करें ऐसे में लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों से अवगत होकर सफर के दौरान दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने की भी शपथ ली। इस दौरान वाहनों में जागरुकता पंपलेट चस्पा किए गए। इस दौरान एआरटीओ सुनील दत्त, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक यातायात शिवपाल सिंह, टीएसआई सुनील सिंह सहित साई इ.का. की प्रधानाचार्या डॉ0 आदर्श ज्योति, प्रशासनिक अधिकारी वी.के. साहू, राम मनोहर धूरिया, साई डिग्री कालेज प्रिंसिपल डॉ0 सुशील कुमार शुक्ला, प्रवक्ता कुंवर बहादुर सहित सभी स्टॉफ मौजूद रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours