26 जनवरी को होने वाली परेड की तैयारियों का लिया जायजा

महोबा। एसपी द्वारा 26जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) के दौरान होने वाली रैतिक परेड के फुल ड्रैस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया । परेड में क्षेत्राधिकारी सुश्री हर्षिता गंगवार द्वारा परेड कमाण्डर के रुप में समस्त परेड के साथ पुलिस अधीक्षक महोबा को सलामी दी गयी, परेड की सलामी का मान प्रमाण लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
परेड में टोलीवार प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें जनपदीय सिविल पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, एनसीसी की टोलियां हैं इसके अतिरिक्त परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, कमाण्डो दस्ता, नारी सशक्तिकरण दस्ता, डायल-112 मोबाइल, रेडियो मेन्टीनेन्स मोबाइल, फील्ड यूनिट दस्ता, दंगा निरोधक दस्ता, अग्निशमन दस्ता इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।
रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सराहना की गयी एवं छोटी मोटी कमियों को दूर करने के लिये कहा गया, इसके साथ ही परेड में प्रतिभाग कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। मंच संचालन शिक्षिका अपर्णा ऩायक के द्वारा किया गया ।
फुल ड्रेस रिहर्सल के उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपदीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने तथा परेड का आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम्, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सहित परेड में नामित सभी अधि./कर्म. मौजूद रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours