यूपी एमपी सीमा पर पुलिस चेक पोस्टो का निरीक्षण कर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग हेतु दिये आवश्यक निर्देश

महोबा l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिये गुरुवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी l पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा उ0प्र0 एवं म0प्र0 की सीमा पर बनाये गये पुलिस चेक पोस्टों में पहुचकर औचक स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमावर्ती राज्य म.प्र. में चल रही विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से ड्यूटीरत पुलिस फोर्स के साथ संवाद स्थापित कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्र.नि. कोतवाली नगर उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं म.प्र. पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा म.प्र. में विधान सभा की निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना चौकी प्रभारियों को सीमावर्ती राज्य के सभी बार्डर एवं इन्ट्री प्वाइंटों को शील कर सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में जनपदीय पुलिस बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की लगातर सघन चेकिंग की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours