मतदाता रजिस्ट्रेशन के कार्य को गति प्रदान करने को लेकर डीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक

महोबा.कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी नें अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु मतदाता रजिस्ट्रेशन के कार्य को गति प्रदान करने हेतु बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बीएलओ को नए मतदाताओं को जोड़ने तथा संशोधन आदि कार्य को शीघ्र व त्रुटिरहित करने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी नें कहा कि उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के दौरान बूथ लेबिल आफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की पूर्ण हो चुकी है और किन्हीं कारणों से उनके नाम निर्वाचक नामावली में शामिल होने से छूट गए हैं तो इस कार्यक्रम के दौरान बी०एल०ओ० द्वारा उनसे फार्म-6 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। इसी प्रकार बी० एल०ओ० द्वारा घर-घर सत्यापन के समय मृत, शिफ्टेड मतदाताओं के बारे में फार्म – 7 भरवाया जायेगा तथा मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन अपेक्षित है, उनसे भी फार्म-8 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर रामसुधार सहित बूथ लेबिल ऑफीसर्स उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours