भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की कथा सुनकर भक्त हुए मांमुक्त

चरखारी विकासखंड की अंतर्गत ग्राम पंचायत जतौरा में हनुमान मंदिर के प्रागण में भागवत महापुराण कथा के छठवें दिन का प्रसंग चल रहा है जिसमें कंस बध के अलावा भगवान क्रष्ण रुकमणि के बिवाह की कथा का प्रवचन किया गया कथा वाचक ने कथा दौरान कहा कि जहाँ रुकमणि का भाई शादी पारीक्षत से करना चाहता था लेकिन रुकमणि को यह शादी पसन्द नहीं थी जिसको लेकर रूकमणि ने ब्राहम्ण से पत्र भेजकर भगवान क्रष्ण को सूचना दी कि मेरी शादी जबरन पारीक्षत से की जा रही है सूचना मिलते ही क्रष्ण जी ने रुकमणि का अपने करके शादी रचा ली तथा कन्या दान राजा भीषमिक ने लिया था सभी श्रोता भागवत कथा का रसपान किया जिसमें कथावाचक अनिल कुमार शास्त्री ,राजा परीक्षित इंदर सिंह रहे वर्षों से इसी प्रागंण में प्रति वर्ष भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा कमेटी द्वारा आयोजन किया जाता है !

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours