अन्तर्जनपदीय महिला एवं पुरुष बैडमिण्टन प्रतियोगिता का एसपी ने कराया शुभारम्भ

महोबा.पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा प्रयागराज जोन की 26वीं अंतर्जनपदीय महिला व पुरुष बैडमिण्टन प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। पुलिस बल में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से तथा खिलाड़ियो को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।जिला स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रयागराज जोन की 26 वीं अन्तर्जनपदीय महिला व पुरुष बैडमिण्टन प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के अन्तर्गत आने वाले जनपदों महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व कमिश्नरेट प्रयागराज सहित कुल 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक, रामप्रवेश राय-क्षेत्राधिकारी नगर, शिवकुमार-प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।महिला वर्ग टीम चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल कमिश्नरेट प्रयागराज व जनपद प्रतापगढ के मध्य खेला गया, जिसमें कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम विजयी रही। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का फाइनल कमिश्नरेट प्रयागराज की महिला आरक्षी क्रमशः शालिनी गौतम व नीशू सिंह के मध्य खेला गया, जिसमें शालिनी गौतम विजयी रहीं। पुरुष वर्ग टीम चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लीग मैच सम्पन्न हुए, जिसके प्रथम सेमीफाइनल कमिश्नरेट प्रयागराज व जनपद बांदा के मध्य खेला गया, जिसमें कमिश्नरेट प्रयागराज के मु.आ. आलोक मिश्रा, मु.आ. अभय कुमार तथा क.ऑ.ग्रेड ए विपुल श्रीवास्तव ने उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए जनपद बांदा की टीम को सीधे सेटो में परास्त किया। द्वितीय सेमीफाइनल में जनपद महोबा व जनपद कौशाम्बी ने प्रवेश किया गया। शेष सभी मैच आगामी दिनांक में खेले जायेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours