पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पुलिस झंडा दिवस, किया गया ध्वजारोहण

महोबा.एसपी अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगणों को संबोधित किया गया एवं सभी को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया व सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में बताया कि किसी भी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होती है, बताया कि 23 नवंबर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु द्वारा उ0प्र0 पुलिस व पी0ए0सी0 बल को यह ध्वज प्रदान किया गया था, इसीलिये आज का दिन उ0प्र0 पुलिस के लिये अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली है। इस दौरान सत्यम-अपर पुलिस अधीक्षक, रामप्रवेश राय-क्षेत्राधिकारी नगर सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त समस्त शाखाओं के अधि. एवं कर्म. मौजूद रहे। जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सम्बन्धित थाना, चौकी, इकाइयों में ससम्मान पुलिस झंडा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतीकात्मक रुप से आपस में झंडा दिवस का स्टीकर लगाकर खुशियां मनायी गयी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours