आरबीपीएस में आयोजित एचीवर्स डे में छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

महोबा.कुलपहाड के आरबीपीएस में आयोजित एचीवर्स डे में प्रतिभाओं के सम्मान के साथ – साथ छात्रों की एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शबीना व अंकित शुक्ला द्वारा जय गणेश देवा गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से हुई। कक्षा 7 व 9 की छात्राओं व नृत्य गुरु शबीना द्वारा बाजीराव मस्तानी फिल्म के ढाई शाम रोक लई रोक लई गीत पर आकर्षक कत्थक नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी। नर्सरी स्टूडेंट ने तारे जमीं पर फिल्म के गीत बम बम भोले गीत पर कक्षा केजी के स्टूडेंट्स ने दिल तो पागल है फिल्म के गीत चक धूम धूम एवं कक्षा 2 के स्टूडेंट्स ने फना फिल्म के गीत चंदा चमके गीत पर बालसुलभ नृत्य से सभी को अचम्भित कर दिया। लेकिन सबसे ज्यादा तालियां बटोरी कक्षा तीन की छात्राओं ने। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम फिल्म के गीत निबुडा – निबुडा पर झन्नाटेदार प्रस्तुति से माहौल को गुजरातमय कर दिया। कक्षा 9 के छात्रों ने सूफी गीत ख्वाजा मेरे ख्वाजा पर आकर्षक परफॉर्मेंस से माहौल को सूफियाना कर दिया। कक्षा एक के छात्रों ने मां की ममता को समर्पित लाडला फिल्म के गीत तेरी उंगली पकड़ के चला से माहौल भावुक कर दिया। क्लास केजी के दूसरे ग्रुप के बच्चों ने बाललीला पर मासूम फिल्म के गाने ‘ छोटा बच्चा जान के गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुति दी। कक्षा 4 व 5 के छात्र छात्राओं ने गुजराती गरबा व डांडिया पर आधारित चोगाडा तारा गीत पर नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी। मशहूर सिने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी फिल्म मिस्टर इंडिया , चांदनी , लम्हे व हिम्मतवाला फिल्म के गीतों के मुखडों पर क्लास 6 से लेकर क्लास 11 की छात्राओं ने आकर्षक परिधानों पर नृत्य प्रस्तुति से श्रीदेवी के किरदार को जीवंत कर दिया l संचालन विद्यालय की छात्राओं आशी तिवारी , प्राची मिश्रा एवं अनिल सर ने किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours