सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया

महोबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, भजन, नृत्य गीत बहुत ही आकर्षक रहे। कुछ छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन की प्रेरणादाई घटनाओं का वर्णन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर छात्रों ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों का वाचन भी किया। इस अवसर पर श्री कृष्ण के जीवन के अनेक प्रसंगों का वर्णन करते हुए यशस्वी प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव का जीवन था। श्री कृष्ण ने अपने जीवन आदर्शों से यह प्रदर्शित किया कि एक पुत्र के रूप में,मित्र के रूप में, बालक के रूप में, शिष्य के रूप में,समाज सुधारक के रूप में एवं एक योद्धा के रूप में मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए। श्री कृष्ण ने ऐसे समय में मानवता की रक्षा की जब कंस एवं अनेकअत्याचारी राजाओं के अत्याचारों से संपूर्ण भारतवर्ष जकड़ा हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा में भारत की सुरक्षा एवं दैत्य शक्ति के विनाश के लिये अवतार हुआ था । इसी तारतम्य में भगवान श्री कृष्ण ने पूतना, चारुड़ एवं कंस जैसे आतताइयों का वध कर समाज में शांति स्थापना की। इस अवसर पर राधा – कृष्ण जीवन चरित पर आधारित भिन्न भिन्न गीत प्रस्तुत कर आनंद लिया । वंदना सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । संगीताचार्य पंडित जगप्रासाद तिवारी ने “यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युथानम् अधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्” इस श्लोक के साथ अपनी बात को प्रारंभ किया और भैया बहनों को कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया कि महाभारत में वेदव्यास जी ने श्री कृष्ण के विषय पर बहुत अच्छी तरीके से समझाया है और हिंदी के महान कवि सूरदास जी ने भी इन की बाल लीलाओं का वर्णन किया है । रसायन विज्ञान प्रवक्ता रविन्द्र ने बताया कि 149 देशों में प्रसन्नता का परीक्षण हुआ भारत का उसमें 138 वां स्थान था जिस देश में भगवान श्री राम श्री कृष्ण जैसे महान विभूतियों ने जन्म लिया ऐसे देश में व्यक्ति प्रसन्ना न रहे यह हमारी कमी है इस पर हमें विचार करना चाहिए और अंत में उन्होंने भैया बहनों को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रदान की। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गणित प्रवक्ता आदित्य मिश्रा ने अपने उद्धवोधन में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जैसे कच्छप अवतार राम अवतार वामन अवतार के बारे में बतलाया विद्यालय के भैया श्रेयस उपाध्याय ने कृष्ण भगवान जन्म पर गीत को गाकर भैया बहनों का मन मोह लिया। “ ऐसी लगी लगन मीरा हो गई मगन” गीत पर बहुत ही अच्छे ढंग से बहिन नव्या ने प्रस्तुतीकरण किया, जिसको देखकर विद्यालय परिवार और भैया बहनों के आंखों में आंसू निकल आए। अंश खरे ने भक्ति गीत गाया।निवेद सोनी ने अपने विचारों से सबका मन मोह लिया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours