गोवर्धननाथ जू महाराज मेले में कार्तिक स्नान करने वाली कतक्यारियों की जुटी भीड़

महोबा .चरखारी के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के मेला गोवर्धन्नाथ जू महाराज के सर्वाधिक महत्व के दिन देवोत्थान अथवा देव उठनी एकादशी पर्व पर भगवान गोवर्धननाथ जी सहित राधा कृष्ण के 108 मंदिरों के दर्शन एवं परिक्रमा के लिए आज भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, एक तरफ जहां लाखों की संख्या में कार्तिक स्नान करने वाली माताएं बहने मंदिर की परिक्रमा कर रही थीं तो दूसरी तरफ भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन करते हुए मथुरा वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला की जा रही थी, तो वहीं काशी से पधारे विद्वान वैदिक ब्राह्मणों द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ में मंत्रौचारण किया जा रहा था, जिससे मेला परिसर अपने सनातनी विहंगम दृश्य को परिलक्षित कर रहा था, भगवान श्री गोवर्धन नाथ जी महाराज के मेला की आज की छटा को देखकर सनातनियों का मन सहज ही कृष्ण भक्ति में डूब कर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की अनुभूति करा रहा है, मेला परिसर के इसी विहंगम दृश्य को देखकर ही किसी ने सच ही कहा है कि मेला चरखारी में कतक्यारियों की भीड़ हुई भारी मथुरा वृंदावन मय हुई चरखारी, देवोत्थानी एकादशी पर्व में समूचे बुंदेलखंड़ से आयी कार्तिक स्नान करने वाली कतक्यारियों ने हजारों की संख्या में भगवान श्री गोवर्धननाथ जू महाराज के मेला मंदिर पहुँचकर भगवान गोवर्धननाथ जू के साथ 108 राधा कृष्ण मंदिरों के मेला परिसर में दर्शनकर पुण्यलाभ अर्जित किया बताते चलें कि ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जू मेला का शुभारम्भ महाराज सर मलखान सिंह जूदेव ने सन 1883 में किया था। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मेला का आयोजन 1983 से निरन्तर जारी है तथा इस वर्ष 140 वें मेला का आयोजन चल रहा है। धार्मिक महत्व के पवित्र कार्तिक मास में कार्तिक स्नान एंव व्रत रखने वाली महिलाओं के लिये विशेष पुण्यलाभ प्राप्त कराने वाला बुंदेलखंड का एकमात्र धार्मिक महत्व का मेला है। धार्मिक विशेषता के चलते विशेषकर एकादशी पर्व पर पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुंचते हैं और इस वर्ष भी आस्था का यह सैलाब चरखारी मेला में देखा गया जहां हजारों की संख्या में आयी हुई महिलाओं के साथ बच्चे व पुरूषों ने मंदिरों के दर्शन के साथ परिक्रमा की। सुबह से ही कार्तिक स्नान के उपरान्त महिलाएं पूजा व परिक्रमा के लिए मंदिर पहुंचना शुरू हो गयी और दोपहर होते होते मेला श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मेला के प्रमुख पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का प्रबन्ध मेला आयोजन समिति नगर पालिका परिषद, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई है। मेला में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में एसडीएम चरखारी डॉ० प्रदीप कुमार, सीओ उमेश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता, मेला कोतवाली प्रभारी राजकुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लेकिन तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोर भी सक्रिय रहे जहां चोरों ने कई महिलाओं के मंगलसूत्र एवं मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। नगर पालिका द्वारा स्थापित खोया-पाया विभाग ने कई बच्चों को परिजनों से मिलाया l इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा, ईओ अवधेश कुमार, वरिष्ट लिपिक अय्यूब खां, मेला प्रभारी संजीत कुमार सहित कर्मचारी एंव सभी सभासदों की मौजूदगी रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours