मण्डलायुक्त, डीआईजी चित्रकूटधाम तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

महोबा में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व/निर्देशन में पुलिस आरक्षी पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महोबा पुलिस-प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जनपदीय पुलिस के सभी अधिकारी परीक्षा केन्द्रों/हेल्प डेस्क सेन्टर/विश्राम स्थलों में लगातार भ्रमणशील हैं, पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं इसी क्रम में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आज जनपद महोबा में आयोजित हो रही उ0प्र0 नागरिक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद महोबा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है एवं पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा जनपद महोबा में पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आये हुए अभ्यर्थियों के रुकने//विश्राम हेतु बनाये गये स्थानों का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं/व्यवस्थाओं को परखा गया, अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिये उनकी सहायतार्थ बनाये गये “हेल्प डेस्क” का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा अभ्यर्थियों से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद महोबा में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को सकुशल कराने के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया गया है। शनिवार और रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए हैं । सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है। एग्जाम के दौरान एग्जामिनेशन रूम और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न हो सके इसके लिए ‘जैमर’ लगाए गये हैं । परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है । जिलाधिकारी द्वारा फील्ड में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ें निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो तत्काल सम्बन्धित अभ्यर्थी की हर संभव मदद कर समय से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचाने में सहायता करेंगे ! जनपद महोबा में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गतिमान बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र वाले प्रत्येक मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है जो लगने वाले जाम को जल्द से जल्द खुलवाने का काम करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours