विद्युत विजिलेंस टीम के साथ एसडीओ ,अवर अभियन्ता द्वारा घर घर चला चैकिंग अभियान

महोबाlतहसील चरखारी विद्युत वितरण उपखण्ड चरखारी के एसडीओ’ अवर अभियन्ता तथा विभागीय विजिलेंस टीम ने कस्बा के मुहल्ला तुर्कियाना में घर घर बिजली चोरी रोके जाने’ बकाया वसूली तथा लोड चैकिंग अभियान चलाते हुए एक दर्जन बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए बकाया की वसूली की गयी। हालांकि विगत करीब डेढ़ माह से विजिलेंस टीम के चल रहे छापों उपभोक्ताओं में सतर्कता दिखाई दी तथा कोई भी कटिया चोरी नहीं पायी गयी। बताते चलें कि कस्बा में विगत करीब डेढ़ माह से लाइन लॉस को कम किए जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जिसमें महोबा की विजिलेंस टीम सहित स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी अभियान मे शामिल होकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं। शनिवार को एक बार फिर विजिलेंस टीम प्रभारी जेई विजय बहादुर सिंह’ एसडीओ इंजी० भोलानाथ’ अवर अभियन्ता अल्ताफ हुसैन टीजी–2 धीरज’ सतीश सेन’ जिबरान आदि ने मुहल्ला तुर्कियाना व कजियाना में डोर टू डोर चैकिंग अभियान चलाया। बताते चलें कि विगत करीब डेढ़ माह से लगातार चल रही चैकिंग के चलते कटिया चोरी में लगाम लगी दिखी जहां दोनों मुहल्लों में कही भी कटिया चोरी नहीं पायी गयी हालांकि इस दौरान कई घरों में निर्धारित लोड से अधिक बिजली का उपयोग पाए जाने पर विभाग द्वारा अधिभार बढ़ाया गया। कई बकाएदारों से मौके पर रूपया भी जमाया कराया गया और रूपया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन अधिकारियों द्वारा काटे गए हैं। एसडीओ इंजी भोलानाथ ने बताया कि कस्बा में अधिक बकाया होने के कारण जनरल चैकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें एक दर्जन से अधिक घरों में निर्धारित लोड से ज्यादा भार होने पर उनका भार बढ़ाया गया तथा बकाय राजस्व की वसूली की गयी है। उन्होंने कहा कि बिल में गड़बड़ी के कारण जो भी बकायादार बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं वह बिलों को संशोधित कराते हुए बिल की अदायगी कर दें अन्यथा की स्थिति में चैकिंग के दौरान कनेक्शन काट दिए जाएंगे। b

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours